लखनऊ के पान विक्रेता दिनेश को उपहार में मिला फ्लैट

लखनऊ : शाइन समूह जोकि समय समय पर अपने नये ऑफर नये उत्पाद लाता रहता है, हाउसहोल्ड उत्पादों की एक विस्तृत श्रंखला लाने जा रहा है। शाइन समूह के हाउसहोल्ड उत्पादों की अग्रिम बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिये शाइन समूह ने अपनी ग्राहक केन्द्रित सोच के अंतर्गत 51 ग्राहकों को विभिन्न उपहार देने के निर्णय लिया है। शाइन समूह ने उपहार स्वरूप दो लोगों को फ्लैट की चाबी दी शाइन समूह ने बिहार मूल की श्रीमती कुलवंती सिंह को भी उपहार में दिया फ्लैट जिसके अंतर्गत लखनऊ के पान विक्रेता दिनेश को और बिहार मूल की श्रीमती कुलवंती सिंह को फ्लैट की चाभी शाइन समूह के सीएमडी श्री राशिद नसीम द्वारा सौंपी गई. मान का सम्मान इवेंट में शाइन समूह ने अपने एसोसिएट्स डीलर्स को भी सम्मानित किया. विजेता दिनेश कुमार ने कहा कि उपहार में 2 बीएचके फ्लैट पा कर मैं बहुत प्रसन्न हूँ। किसी उपहार में घर पाना एक सपने जैसा है, इसके लिये मैं शाइन समूह को धन्यवाद देता हूँ। इससे पूर्व श्रीमती मिथलेश राय को 2 बीएचके फ्लैट पुरूस्कार में दिया गया था.