राजू श्रीवास्तव बने लखनऊ की एक कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर

लखनऊ : अल्कलाइन वाटर सिस्टम की निर्माता कम्पनी शाइन केमफ्लो ने हास्य कलाकार व स्वच्छ भारत अभियान के सदस्य राजू श्रीवास्तव को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। शाइन केमफ्लो Shine Group की कंपनी का प्रोडक्ट है ।

                                   
शाइन केमफ्लो के निदेशक राशिद नसीम ने कहा कि राजू श्रीवास्तव को जिस तरह से सबको हंसाकर मानसिक तनाव कम करते हैं। वैसे ही अल्कलाइन वाटर भी हम सबकी सेहत का ख्याल रखता है। 
उन्होंने कहा कि अब यूवी तकनीक से ही काम नहीं चलने वाला हमें उच्च पीएच लेवल के पानी की आवश्यकता है। जो अल्कलाइन वाटर से ही संभव है। 

कंपनी ने आम आदमी तक पहुंचाने के लिए एक हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक की विभिन्न रेंज में इस तकनीक को उपलब्ध कराया है।

Comments

Popular posts from this blog

Construction of 51 Temples: Muslim businessman decides to donate land, money

Lucknow Company organises 'Green Drive' and adopts 51 senior citizen

लखनऊ के पान विक्रेता दिनेश को उपहार में मिला फ्लैट