अब लखनऊ वालों के लिए बुरी खबर गाड़ी चलाना पड़ेगा और भी महँगा



उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ते घाटे को देखते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर (वैट) की दरें बढ़ा दी हैं। इससे पेट्रोल 2.33 रुपये और डीजल 98 पैसे महंगा हो जाएगा। इसके बाद पेट्रोल 73.65 रुपये और डीजल 65.34 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं।
अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर आलोक कुमार सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसके आधार पर पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत या प्रति लीटर 16.74 रुपये और डीजल पर 17.48 फीसदी या 9.41 रुपये, जो भी अधिक हो, के हिसाब से वैट लिया जाएगा। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की देर रात कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। वाणिज्य कर विभाग ने तर्क दिया था कि पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट की दर कम होने से वाणिज्य कर विभाग को घाटा हो रहा है। इसलिए वैट की दरें पुन: बढ़ा दी जाएं। इस आधार पर यह फैसला हुआ है। इससे वाणिज्य कर विभाग को सालाना 3000 करोड़ रुपये का फायदा होगा।

मौजूदा कीमत
पेट्रोल        71.30 रुपये प्रति लीटर
डीजल        64.36 रुपये प्रति लीटर
अब मिलेगा
पेट्रोल        73.65 रुपये प्रति लीटर

डीजल        65.34 रुपये प्रति लीटर


Comments

Popular posts from this blog

Construction of 51 Temples: Muslim businessman decides to donate land, money

राजू श्रीवास्तव बने लखनऊ की एक कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर